टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप पर हिंसा भड़काने और मतदाताओं एवं डेलीगेट को धमकाने के लिए घटिया तरीकों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जबकि ट्रंप ने उम्मीदवार चुनने की प्रणाली की आलोचना जारी रखते हुए इसे धांधलीयुक्त बताया। क्रूज कहा कि उनके अरबपति प्रतिद्वंद्वी एक खराब व्यापारी हैं और जो अपने पूरे करियर में चापलूसों से घिरे रहे हैं।