संजय दत्त की लाइफ पर राजकुमार हिरानी फिल्म बनाने वाले हैं। रणबीर कपूर को उन्होंने संजय का रोल निभाने के लिए चुना है।
संजय दत्त की जिंदगी में अनेक महिलाएं आईं। उनकी पहली शादी रिचा शर्मा से हुई थी जिसकी मृत्यु ब्रेन ट्यूमर के कारण हुई। दूसरी शादी रिया पिल्लई से हुई और रिया से संजय ने तलाक ले लिया। बाद में उन्होंने मान्यता से शादी की। इसके अलावा उनका नाम माधुरी दीक्षित से भी जुड़ा।
संजय दत्त की पर्सनल लाइफ को भी हिरानी परदे पर उतारेंगे। इसके लिए कई हीरोइनों की जरूरत उन्हें होगी। खबर है कि कंगना रनौट भी इस फिल्म से जुड़ना चाहती हैं। लिहाजा वे लगातार हिरानी के सम्पर्क में हैं। पिछले दिनों उन्हें हिरानी के घर से निकलते हुए भी देखा गया।
कहा जा रहा है कि हिरानी भी कंगना को इस फिल्म में लेने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं।