उच्चतम न्यायालय के आदेश पर उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को शक्ति परीक्षण भारी सुरक्षा व्यवस्था में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। अध्यक्ष को छोड़कर बाकी सभी 61 विधायकों ने हाथ उठाकर अपदस्थ मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा रखे गए विश्वास मत पर अपना वोट दर्ज कराया। विधानसभा में हुए शक्ति परीक्षण के परिणाम के बारे में हालांकि, बुधवार को उच्चतम न्यायालय में ही खुलासा होगा, लेकिन वोट डालकर बाहर निकले कांग्रेस और भाजपा विधायकों के रुख से ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस के पक्ष में 33 और भाजपा के पक्ष में 28 मत पड़े हैं।