केन्द्र में मोदी सरकार के दो साल पूर्ण होने पर मंत्रिपरिषद की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सहयोगी मंत्रियों से सरकार द्वारा की गई पहल को जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। इस बैठक में मोदी ने कहा कि सरकार द्वारा की गई पहल से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की अब भी काफी गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि जो प्रयास किए जा रहे हैं, उससे परे जाकर लोगों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए लाभों के बारे में बताने की जरूरत है। इस बैठक में सरकार के दो साल पर एक लघु फिल्म भी मंत्रियों को दिखाई गई। बैठक में विभिन्न मंत्रालयों को लेकर सोशल मीडिया पर क्या धारणा है, इस पर एक पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति भी दी गई।