एनआईए ने जारी की पठानकोट हमले के 4 आतंकियों की तस्वीर | NIA releases photos of four terrorists

Webdunia 2019-09-20

Views 0

पठानकोट में भारतीय वायु सेना के ठिकाने पर हमले के सिलसिले में एक पाकिस्तानी जांच दल की यात्रा से पहले एनआईए ने अभियान में मारे गए चार आतंकवादियों की तस्वीर जारी की। यह अभियान दो जनवरी को शुरू हुआ था और 80 घंटे से अधिक समय तक चला था। तस्वीर जारी करने का कदम पाकिस्तान के विशेष जांच दल (एसआईटी) के मामले के तथ्यों और एनआईए द्वारा की गई जांच के बारे में पता लगाने के लिए यहां आने से कुछ दिन पहले उठाया गया है। एनआईए की विज्ञप्ति में चार मारे गए आतंकवादियों का हुलिया दिया गया है। साथ ही उनकी ऊंचाई का भी ब्योरा दिया गया है। आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने कहा है कि आतंकवादियों में से एक के दोनों पांव में अंगूठा नहीं था। एनआईए ने कहा कि जो भी प्रासंगिक और सही सूचना देगा उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS