यमन के एक वृद्धाश्रम से चार मार्च को अगवा किए गए भारतीय पादरी टॉम उजहूनालिल को गुड फ्राइडे के दिन आतंकी संगठन आईएस ने सूली पर चढ़ा दिया। हालांकि, पादरी के परिवार और भारत सरकार की ओर से फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। डेली मेल में प्रकाशित खबर के मुताबिक, विएना में ईस्टर मास के दौरान कार्डिनल क्रिस्टोफ शॉनबॉर्न ने पादरी की मौत की पुष्टि की है। शॉनबॉर्न के अनुसार आतंकियों ने भारतीय पादरी को भयंकर यातनाएं दी और सूली पर चढ़ा दिया। टॉम उजहूनालिल एक कैथोलिक फादर थे। वह यमन में मदर टेरेसा मिशनरीज के चैरिटी के लिए काम करते थे।