थाने में जबरन घुसने की कोशिश और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में आसाराम के कुछ समर्थकों के खिलाफ राजधानी दिल्ली के संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यौन शोषण के आरोप में जेल की सजा काट रहे आसाराम की रिहाई की मांग कर रहे उनके करीब साढ़े तीन हजार समर्थक रविवार देर रात संसद मार्ग थाने पहुंच गए और वहां खूब उत्पात मचाया। पुलिस के मुताबिक, आसाराम के समर्थकों ने उनकी 6 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया और उन पर पथराव भी किया ऐसे में उन्हें तितर-बितर करने के लिए हलका लाठीचार्ज करना पड़ा।