अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव की उम्मीदवार तय करने लिए अगले महीने सात जून को कैलिफोर्निया में होने वाले प्राइमरी चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक दावेदार बर्नी सैंडर्स के बीच सीधी बहस हो सकती है। एक स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत में ट्रंप ने सैंडर्स से सीधी बातचीत का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यदि इससे होने वाली आमदनी किसी अच्छे काम के लिए दान की जाए तो वह इसके लिए तैयार हैं। सैंडर्स ने भी ट्विटर पर दिए गए अपने संदेश में ट्रंप के इस विचार पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि वह इसके लिए तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में अभी तक उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा के बाद ही दोनों दलों के नेताओं के बीच सीधी बहस की परंपरा रही है।