सैन्य विमानन क्षेत्र में भारत ने बड़ा आयाम तय करते हुए देश में ही बने हल्के लड़ाकू विमान 'तेजस' की पहली स्क्वॉड्रन को वायुसेना में शामिल किया गया है। पहली खेप में दो विमान वायुसेना में शामिल किए गए हैं। सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने यहां 'एयरक्राफ्ट सिस्टम टेस्टिंग इस्टैबलिशमेंट' में एक कार्यक्रम के दौरान वायुसेना को दो 'तेजस' विमान सौंपे। पहली स्क्वॉड्रन को 'फ्लाइंग डैगर्स' नाम दिया गया है। समारोह के दौरान कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन माधव रंगचारी ने एक 'तेजस' विमान को उड़ाया। एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने इस देसी विमान की तारीफ करते हुए इसे वायुसेना में शामिल करने के लिए अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि बीते 17 मई को 'तेजस' से पहली उड़ान भरी थी।