बांग्लादेश में किशोरगंज शहर में एक सुरक्षा जांच चौकी पर किए गए ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला राजधानी ढाका से करीब 140 किलोमीटर दूर किशोरगंज शहर में एक
ऐसे क्षेत्र के निकट हुआ जहां ईद की नमाज के लिए करीब दो लाख लोग इकट्ठा हुए थे। जिला प्रशासक जिल्लुर रहमान ने बताया कि इस हमले में दो हमलावर भी मारे गए हैं। हमला ईद की नमाज शुरू होने से तुरंत पहले हुआ। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।