सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आज तड़के अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुए आत्मघाती हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए जबकि हमलावर मारा गया। सरकारी टेलीविजन ने बताया कि हमलावर ने वाणिज्य दूतावास के निकट एक अस्पताल के बाहर अपनी कार को खड़ा किया और कुछ ही समय बाद धमाका कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर तीन धमाके हुए। उन्होंने कहा कि यह धमाका दूतावास के गेट से सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर हुआ है।