प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का उल्लेख करने से पाकिस्तान बौखला गया है। पाक पीएम नवाज शरीफ के विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सामने आने वाली भयानक त्रासदी से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है। मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का उल्लेख किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सरताज अजीज ने दावा किया कि इससे पाकिस्तान की यह दलील साबित होती है कि भारत प्रांत में कथित तौर पर आतंकवाद को भड़काता रहा है। अजीज ने यह भी कहा कि बलूचिस्तान की स्थिति की तुलना कश्मीर से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में पिछले पांच हफ्तों से चल रही भयानक त्रासदी से सिर्फ ध्यान भटकाना चाहते हैं।