भारत की पीवी सिंधू ने बैडमिंटन महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में चीन की वांग यिहान को हराकर रियो ओलंपिक में महिला बैडमिनटन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय खिलाड़ी ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग यिहान को 22-20, 21-19 के अंक के साथ हराया। सिंधू खेल के शुरुआती क्षण में पहला अंक गंवा बैठी थी, लेकिन उसने अपनी लय बरकरार रखते हुए गेम को बराबरी पर ला दिया। दोनों खिलाड़ियो ने दमदार खेल के प्रदर्शन करते हुए
एक दूसरे के ऊपर हावी होने की कोशिश की। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया भारतीय खिलाड़ी ने अपने श्रेष्ठ खेल की बदौलत 2012 में लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता वांग यिहान को चौका दिया।