प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 19 नए चेहरों को शामिल किया। इसमें कुछ दलित और ओबीसी नेताओं को शामिल किया गया है और साथ ही अगले साल उत्तर प्रदेश और गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन राज्यों को तवज्जो दी गई है। वहीं, पांच मंत्रियों को हटा दिया गया है जबकि पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पदोन्नत करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया। शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सहयोगी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, सहयोगी दलों के नेताओं समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कांग्रेस का कोई भी नेता मौजूद नहीं था।
पांच मंत्रियों को हटाए जाने के बाद मंत्रिपरिषद विस्तार के साथ कुल मंत्रियों की संख्या 78 हो गई। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार कुल 82 मंत्री हो सकते हैं।