मध्यप्रदेश में भारी वर्षा में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 लापता हैं। राज्य में पिछले 5 दिनों से बारिश हो रही है और कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। बारिश के कहर से उज्जैन, विदिशा, मंदसौर, सीहोर में बाढ़ आ गई है। सीहोर में बाढ़ की वजह से 200 से ज्यादा गांवों का संपर्क अन्य जगहों से टूट गया है। सतना में भी 40 गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं।
असम, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, कर्नाटक, झारखंड और उड़िसा में भी नदियां उफान पर है। असम में बाढ़ से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। असम में मोरीगांव जिले में स्थित पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य ब्रह्मपुत्र नदी के पानी से 60 प्रतिशत भर गया है। महाराष्ट्र के कई इलाके बारिश की वजह से होने वाली समस्याओं से परेशान हैं। मौसम विभाग भोपाल के निदेशक अनुपम काश्यपी ने बताया कि इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद संभागों के अलावा राज्य की राजधानी के कुछ हिस्सों में कल भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।