भारत और फ्रांस के बीच राफेल विमान को लेकर शुक्रवार को समझौता हो गया है। इस समझौते के तहत भारत फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदेगा। 7.878 अरब यूरो यानी लगभग 59 हजार करोड़ रुपए के इसे सौद पर फ्रांस के रक्षामंत्री ज्यां जीन यीव्स ली ड्रियान और भारतीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने हस्ताक्षर किए। पहले दोनों देशों में 18 विमानों का सौदा हुआ था, लेकिन अब भारत फ्रांस से 36 विमान लेने वाला है।