इस फिल्म को बायोपिक कहना गलत होगा क्योंकि धोनी की जिंदगी को यह उस सूक्ष्मता के साथ पेश नहीं करती जो कि बायोपिक की अनिवार्य शर्त होती है। फिल्म में धोनी की जिंदगी में घटित महत्वपूर्ण घटनाओं का समावेश है। फिल्म के नाम से ही स्पष्ट है कि इसमें अनकही कहानी दिखाई गई है। क्रिकेट के मैदान में धोनी ने क्या कारनामे किए हैं इससे तमाम क्रिकेट प्रेमी परिचित हैं, लेकिन धोनी के 'धोनी' बनने के सफर की जानकारी कम ही जानते हैं। इसी को आधार बनाकर नीरज पांडे ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है।