ब्रह्मपुत्र का पानी रोकने पर चीन ने दी सफाई | China blocks tributary of Brahmaputra to build dam

Webdunia 2019-09-20

Views 0

ब्रह्मपुत्र की एक सहायक नदी को बाधित करके भारत एवं पाकिस्तान के बीच जल युद्ध में शामिल होने की खबरों को खारिज करते हुए चीनी आधिकारिक मीडिया ने कहा कि वह भारत एवं बांग्लादेश के साथ जल साझा करके बहुपक्षीय सहयोग तंत्र में शामिल होना चाहता है। सरकारी दैनिक समाचार पत्र 'ग्लोबल टाइम्स' के एक लेख में कहा गया है कि 'काल्पनिक जल युद्ध' से चीन एवं भारत के संबंध प्रभावित नहीं होने चाहिए। बीजिंग द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी के जल को एक संभावित हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने की संभावना नहीं है। लेख में कहा गया है, 'भारतीय लोगों के गुस्से को समझना आसान है क्योंकि उन्होंने हाल ही में ऐसी खबरें पढ़ी हैं जिनमें कहा गया है कि चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी की एक सहायक नदी का जल रोक दिया है। कई
देशों की सीमाओं से होकर गुजरने वाली यह नदी दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षत्र से भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम और बाद में बांग्लादेश जाती है। यह नदी इन क्षेत्रों के लिए जल का एक महत्वपूर्ण स्रोत है।'

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS