व्हाट्स एप और सोशल मीडिया पर इन दिनों चीनी पटाखों और अन्य उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की जा रही है। चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का प्रवाह रोके जाने के बाद सामने आ रही इन भावनात्मक अपीलों का असर कमोबेश दिखाई भी दे रहा है। कई जगह प्रशासनिक स्तर पर भी चीनी पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन सस्ता होने के कारण इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक सामान धड़ल्ले से बाजार में बिक रहा है।