जापान में मंगलवार सुबह आए भूकंप के बाद फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के पास के तट पर सुनामी की एक मीटर उंची लहर उठी। टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर के ऑपरेटर ने यह जानकारी दी। इलाके में 6.9 तीव्रता का भूकंप आने के बाद टेलीविजन पर प्रसारित एक संवाददाता सम्मेलन में टीईपीसीओ के एक अधिकारी ने कहा कि सुनामी स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 38 मिनट पर आई। टीईपीसीओ के प्रवक्ता ने बताया कि इस लहर के कारण किसी प्रकार की समस्या पैदा होने की कोई सूचना नहीं मिली है। फुकुशिमा से करीब 70 किलोमीटर दूर सेंदाई में 1.4 मीटर ऊंची सुनामी लहरें देखी गईं। चेतावनी जारी करते हुए बताया गया था कि समुद्र में करीब 10 फुट ऊंची सुनामी लहरें उठ सकती हैं, लेकिन यह चेतावनी अब वापस ले ली गई है। सरकार ने 2011 की भयंकर सूनामी से सबक लेते हुए अपने सभी परमाणु संयंत्र बंद कर दिए हैं। इसके अलावा राजधानी टोक्यो में बिजली आपूर्ति फिलहाल बंद कर दी गई है। सरकार की प्रवक्ता ने बताया कि 2011 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद आई सुनामी लहरों के कारण फुकुशिमा में परमाणु संयंत्र को भारी नुकसान हुआ था।