बजट की बात की जाए तो शिवाय अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म के लिए उन्होंने निर्देशन और अभिनय की दोहरी जिम्मेदारी निभाई। पहले ट्रेलर ने फिल्म के प्रति खासा माहौल भी तैयार कर दिया, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आती गई लोगों का फिल्म के प्रति उत्साह कम होता गया। सारे खर्चे जोड़ दिए जाए तो 'शिवाय' 110 करोड़ रुपये की फिल्म है। प्रदर्शन के पूर्व 40 करोड़ रुपये सैटेलाइट के जरिये, 10 करोड़ रुपये संगीत के जरिये और पांच करोड़ रुपये अन्य अधिकारों के बदले में मिले। इस तरह से फिल्म ने आधी लागत 55 करोड़ रुपये वसूल कर ली। बची रकम वसूलने के लिए फिल्म को 120 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना होगा। 120 करोड़ के नीचे रहने पर फिल्म फ्लॉप मान ली जाएगी। 135 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने पर फिल्म को हिट कहा जा सकता है।