विदेशी कलाकार हर बात के दाम वसूलते हैं। वे शादी करते हैं तो किसी मैगजीन या वेबसाइट से अनुबंध कर लेते हैं कि वे अपनी शादी की तस्वीरें केवल उसे ही देंगे। बदले में उन्हें भारी भरकम राशि मिलती है। भारत में इस बात को ठीक नहीं माना जाता है, लेकिन अब परिस्थितियां तेजी से बदल रही है। करीना कपूर खान इस समय गर्भवती हैं। दिसम्बर में वे अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। बताया जा रहा है कि करीना कपूर को कुछ पत्रिकाओं ने प्रस्ताव दिया है यदि वे अपने बच्चे की पहली फोटो उन्हें देती है तो बदले में उन्हें अच्छी खासी राशि मिलेगी। करीना से जुड़े सूत्र बताते हैं कि करीना इन प्रस्तावों का मजा ले रही हैं और उनका तस्वीर बेचने का कोई इरादा नहीं है।