देश में 1000 और 500 के नोट बंद करने के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने संसद में जमकर हंगामा किया, जबकि तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में ही विरोध प्रदर्शन कर फैसले को वापस लेने की मांग की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होने के मौके पर जीएसटी विधेयक सहित तमाम मुद्दों पर बहस में सहयोग की अपील की और कहा कि सरकार हर विषय पर खुलकर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री ने संसद परिसर में मीडिया के समक्ष अपने वक्तव्य में उम्मीद जताई कि मौजूदा सत्र में चर्चा के लिए लाए जाने वाले सभी मुद्दों पर राजनीतिक दल सरकार को पूरा सहयोग देंगे।