हाल ही में दीपिका पादुकोण ने लोकप्रिय चैट शो 'द एलेन डिजेनर्स शो' में हिस्सा लिया और बिंदास बातें की। दीपिका ने इस शो में कहा कि वे इस एक्टर को बहुत पसंद करती हैं और उनके साथ अद्भुत बच्चा पैदा करने की बात भी सोच ली है। हालांकि दीपिका ने कहा कि यह सब उनके मन में है। वे कल्पना करती हैं कि वे साथ हैं, उनमें अच्छी बन रही है और हमारे अद्भुत बच्चे हैं। आपको बता दें कि ये एक्टर रणवीर सिंह नहीं हैं और यह जान कर रणवीर सिंह के दिल पर पता नहीं क्या गुजर रही होगी।