सपा-कांग्रेस गठजोड़ अधर में | SP puts ball in Congress court for alliance

Webdunia 2019-09-20

Views 0

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन के तमाम कयासों के बीच सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को कड़ा संदेश देते हुए शुक्रवार को कहा कि इस पार्टी ने चुनावी तालमेल को लेकर अब तक कोई सकारात्मक बात नहीं की है और सपा उसे कुल 403 में से केवल 85 सीटें ही दे सकती है। सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने यहां कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य मकसद आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराना है। इसके लिए कांग्रेस से गठबंधन की कोशिश की गई, लेकिन उसकी तरफ से अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है। सपा और
कांग्रेस के गठनबंधन इसलिए भी खटाई में पड़ता दिख रहा है क्योंकि सपा ने उन विधानसभा क्षेत्रों से भी उम्मीदवार उतार दिए हैं, जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस जीती थी। इस बात को इससे भी बल मिलता है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने छोटे दलों से समझौते के संकेत दिए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS