15 साल से सत्ता से बाहर रही भाजपा की वापसी को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने रविवार को उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया। दोनों पार्टियों के प्रदेश प्रमुखों ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से सपा 298 तथा कांग्रेस शेष 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एक समय ऐसा भी आया था, जब यह गठबंधन लटकता दिख रहा था, लेकिन ऐसी स्थिति में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने मामले में हस्तक्षेप किया और बातचीत को आगे बढ़ाया।