समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर जारी कलह में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब नाराज नेताओं और मंत्रियों के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बैठक के बाद अपने पिता सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उसके बाद बगावत करते हुए अपनी ओर से 235 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी।
इससे पहले अपने समर्थकों का टिकट काटे जाने से नाराज अखिलेश यादव ने मुलायम से टिकट काटे जाने का आधार पूछा है। 403 सीटों के लिए पिता और चाचा ने 393 उम्मीदावरों को मैदान में उतारा है जिसमें से 68 उम्मीदावार शिवपाल के बताए जा रहे हैं, जबकि बेटे अखिलेश ने अपने 235 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस तरह कुल 628 उम्मीदवार हो जाते हैं।