उत्तर प्रदेश के लखनऊ में करीब 12 घंटे चली मुठभेड के बाद राज्य पुलिस की आतंकवादी निरोधी दस्ते ने कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया। मारा गया आतंकी मध्यप्रदेश में मंगलवार को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट मामले का आरोपी है। एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरूण ने बताया कि सैफुल्ला को जिन्दा पकड़ना चाहते थे इसीलिए मिर्चीबम और आंसू गैस के गोले दागे गए। उससे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग करता रहा। मजबूरन एटीएस को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी और उसे मार गिराया गया। इससे पहले रात करीब 10 बजे पुलिस अधिकारियों ने उसे मार दिए जाने का दावा किया था लेकिन थोड़ी ही देर बाद कहा गया कि अभी मुठभेड़ जारी है और मकान के अन्दर एक नहीं, दो आतंकी छिपे हैं। मुठभेड़ मंगलवार दोपहर तीन बजे शुरू हुई था जो आज तड़के करीब तीन बजे ही समाप्त हुआ। अरूण ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस से सूचना मिलते ही एटीएस ने ठाकुरगंज इलाके के हाजी कालोनी के उस मकान को घेर लिया जिसमें आतंकी छिपा था।