सऊदी अरब ने भारत के वार्षिक हज कोटे में की वृद्धि | Saudi Arabia increases India's annual Hajj quota

Webdunia 2019-09-20

Views 15

नरेन्द्र मोदी सरकार की पहल के तहत सऊदी अरब ने भारत के वार्षिक हज कोटे में 34,500 की वृद्धि कर दी है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सऊदी अरब ने भारत के वार्षिक हज कोटे में 34,500 की वृद्धि कर दी है। इस संबंध में सऊदी अरब के जेद्दा में नकवी ने सऊदी अरब के हज एवं उमरा मंत्री डॉ. मुहम्मद सालेह बिन ताहिर बेन्तेन के साथ हज 2017 के संबंध में द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। ये हस्ताक्षर सऊदी अरब के हज एवं उमरा मंत्रालय जेद्दा में किए गए। नकवी ने अपने बयान में कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि सऊदी अरब ने 1988 के बाद पहली बार भारत से हज पर जाने वाले यात्रियों के कोटे में इतनी बड़ी वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि हज 2016 में भारतभर में 21 केंद्रों से लगभग 99,903 हाजियों ने हज कमेटी ऑफ इंडिया के
जरिए हज किया और लगभग 36,000 हाजियों ने प्राइवेट टूर ऑपरेटरों के जरिए हज की अदायगी की थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS