प्राचीन एस्ट्रॉनॉमी के अनुसार भगवान विष्णु एक एलियंस थे। यदि हिस्ट्री टीवी चैनल की एलियंस पर बनाई गई एक सीरीज पर विश्वास करें तो प्राचीन सभ्यताओं के देवता दरअसल एलियंस ही थे। चैनल के शोधकर्ता मानते हैं कि 10,000 ईसा पूर्व धरती पर एलियंस उतरे और उन्होंने पहले इंसानी कबीले के सरदारों को ज्ञान दिया और फिर बाद में उन्होंने राजाओं को अपना संदेशवाहक बनाया।