आमतौर पर फिल्म स्टार्स की नींद रिलीज के पहले उड़ जाती है। उन्हें भय सताने
लगता है कि महीनों की मेहनत को दर्शक पसंद करेंगे या नहीं? फिल्म पैसा कमा
पाएगी या नहीं? बाहुबली 2 में लीड रोल निभाने वाले प्रभाष की यह सोच कर
शायद ही नींद उड़ी हो क्योंकि सभी बाहुबली 2 की सफलता के प्रति आश्वस्त थे।
प्रभाष तो फिल्म के रिलीज होने के 48 घंटे बाद तक सो नहीं पाए।