कमीशन बेसिस पर करण ने यह फिल्म प्रदर्शित की जिसने ऐतिहासिक सफलता हासिल की। बाहुबली 2 जब प्रदर्शन के लिए तैयार हुई तो करण जौहर इसे खरीद कर प्रदर्शित करना चाहते थे, लेकिन जो कीमत 'बाहुबली 2' के निर्माता मांग रहे थे उतनी कीमत देने के लिए करण तैयार नहीं थे। आखिरकार करण दस प्रतिशत कमीशन पर फिल्म प्रदर्शित करने के लिए राजी हुए। करण को उम्मीद भी नहीं थी कि यह फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी कि सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर देगी।