विद्या बालन की पिछली 7 फिल्में असफल रही हैं। सिलसिला 2013 में रिलीज हुई 'घनचक्कर' से शुरू हुआ। इसके बाद शादी के साइड इफेक्ट्स, बॉबी जासूस, हमारी अधूरी कहानी, तीन, कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह और बेगम जान दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। इन फिल्मों का निर्माण बड़े बैनर्स ने किया था। अच्छे निर्देशक इन फिल्मों से जुड़े थे। अलग किस्म की कहानियां थीं, बावजूद इन फिल्मों की असफलता ने विद्या के करियर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।