क्या अमेरिकी इतने बुद्धू हैं कि यहां के 16.4 मिलियन लोगों ने कहा 'भूरी गाय देती है भूरा दूध'। यूएस डेयरी के इनोवोशन सेंटर की ओर से कराए गए सर्वे में करीब एक करोड़ 60 लाख अमेरिकी लोगों ने बताया कि भूरे रंग की गाय भूरे रंग का दूध देती है। उनका यह भी कहना है कि शायद इसी से चॉकलेट बनता है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि इस सर्वे में व्यस्कों को लिया गया था। ये बातें आपको थोड़ी अटपटी लग रही होंगी, लेकिन सर्वे रिपोर्ट में यही सच्चाई सामने आई है।