अगर कोई आपसे कहे कि आपने कभी ऐसी सड़क देखी है जो सिर्फ दो घंटे तक ही रहती है। तो आपको थोड़ा अजीब लगेगा। आपको एक बार तो यह झूठ लगेगा लेकिन यह बात बिल्कुल सच पर आधारित है। कुछ ही समय के लिए दर्शन देने वाली ये सड़क फ्रांस में है। जी हां, फ्रांस में एक सड़क ऐसी है, जो दिन में सिर्फ दो घंटे ही नजर आती है, क्योंकि दिन के बाकी समय वह समुद्र के पानी में डूबी रहती है।