हेट स्टोरी सीरिज़ में टीवी कलाकारों को मौका दिया जाता रहा है। हेट स्टोरी 2 में जहां जय भानुशाली नजर आए थे तो हेट स्टोरी 3 में करण सिंह ग्रोवर को अवसर मिला। अब हेट स्टोरी 4 के जरिये एक और टीवी कलाकार फिल्मों में बतौर हीरो के रूप में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।