सलमान खान की 'रेस 3' की चर्चाएं काफी ज़ोरो पर हैं। जिसमें सलमान की हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज़ होंगी। अब सलमान की 'किक 2' को लेकर भी बातें चल रही हैं। फिल्म 'किक' में सलमान के साथ जैकलीन को ही कास्ट किया गया था, लेकिन सुत्रों की मानें तो जैकलीन पहले से ही रेस 3 में सलमान के साथ काम कर रही हैं। इसलिए 'किक 2' के निर्माता अपनी फिल्म में फीमेल लीड के लिए दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते हैं।