मैसाच्युसेट्स। अमेरिका में मैसाच्युसेट के केप कोड बीच पर हनीमून मनाने गए एक अमेरिकी दंपत्ति की कीमती अंगूठी खो गई। काफी खोजने के बाद भी उन्हें अंगूठी नहीं मिली और उन्हें इसका सदमा हमेशा रहा। लेकिन 47 साल बाद एक ऐसा करिश्मा हुआ, जिसने दोनों के बीच मोहब्बत की नई उर्जा भर दी।