21 दिसम्बर 2018 को यह फिल्म रिलीज हो रही है। रिलीज के पहले श्रीदेवी की कोई झलक नहीं दिखाई जाएगी। न ही उनके लुक या रोल के बारे में किसी तरह की बात होगी। शाहरुख खान चाहते हैं कि उनके फैंस को 'ज़ीरो' देखते समय सरप्राइज़ मिले।
#ZEROMovie #SRK #SalmanKhan #BollywoodMovie