#YehRishtaKyaKehlataHai
हाल ही में टीवी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है ने 3000 हजार एपिसोड पूरे किए। इस मौके पर वेबदुनिया ने राम पांडे, ऋषि, रोमेश और सुनंद ने बातचीत की।
राम के अनुसार सकारात्मकता के कारण यह शो इतनी सफलता हासिल कर पाया है। आज भी वे शो उसी तरह काम करते हैं जैसे पहले एपिसोड का किया था।
चारों के अनुसार हमारे में क्रिएटिव डिफरेंस नहीं हुआ। आपस में बहुत अच्छी ट्यूनिंग है। शो की कामयाबी का राज बताया चारों ने वीडियो में...
https://hindi.webdunia.com/bollywood-hindi-news