आप भी इस तस्वीर को देखकर चौंक गए ना! भारत में कभी भी किसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मुखमुद्रा में कभी नहीं देखा होगा, जब वे खुलकर ठहाका लगा रहे हों। ऐसा क्या हुआ था कि हमेशा धीरगंभीर और आक्रामक से दिखने वाले मोदी को इस अंदाज में हंसना पड़ा और वह भी दुनिया के चौधरी कहे जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ खास मुलाकात में...!
G7 Summit से अलग हटकर प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हुई और इस मुलाकात में मोदी ने ट्रंप हाथ पकड़कर दबाते हुए जो ठहाका लगाया, उसे देखकर वहां मौजूद हरेक शख्स हंसे बगैर नहीं रह सका। सोशल मीडिया पर भी मोदी का यह ठहाका सुर्खियां बटोर रहा है।
#G7summit #NarendraModi #DonaldTrump #PMModi #ImranKhan #ModiTrumpMeeting#Bilateral #Article370 #JammuKashmir #Kashmir #Pakistan #IndiaPakistanIssues