#KBC #SanojRaj
सनोज राज कहते हैं सीट पर बैठने से डरा हुआ था। नर्वस था। हालांकि मुझे उम्मीद थी कि मैं हॉट सीट तक पहुंच जाऊंगा। अमिताभ बच्चन ने काफी उत्साह बढ़ाया जिससे डर खत्म हो जाता है।
https://hindi.webdunia.com/bollywood-hindi-news
केबीसी में आने के पहले मैंने 5-6 लोगों को ही बताया था। मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। एक करोड़ रुपये जीतने के बाद मैं अपनी परीक्षा पर फोकस करूंगा। अच्छे से पढ़ाई करूंगा। ज्यादातर पैसे पापा ही खर्च करेंगे।
तापसी पन्नू उनकी पसंदीदा हीरोइन हैं और तापसी को उनका मैसेज है कि आप बहुत अच्छी एक्टिंग करती हैं। सनोज राज ने इस वीडियो इंटरव्यू में और भी खास बातें बताईं...