#SalmanKhan #Eid2020
सलमान खान ईद पर अपनी फिल्म को लेकर खासी प्लानिंग करते हैं क्योंकि ईद पर उनके फैंस को सलमान की फिल्म का इंतजार तो रहता ही है, साथ में इतना बड़ा त्योहार वे अपने हाथ से निकलने देना नहीं चाहते।
ईद 2020 को लेकर भी उन्होंने योजना बनाई थी कि संजय लीला भंसाली की 'इंशाल्लाह' रिलीज होगी। लेकिन बात सलमान-भंसाली के बीच विवाद की हो, सलमान के पसंद के कलाकारों को इंशाल्लाह में लेने की हो, आलिया भट्ट के साथ किसिंग सीन पर सलमान की मनाही हो या फिर सलमान की फीस को लेकर उठा विवाद हो, ये बात तय हो गई कि इंशाल्लाह सलमान के बिना ही बनेगी या फिर कभी बने ही ना।
इंशाल्लाह से अलग होने से ज्यादा सलमान इस बात को लेकर चिंतित है कि ईद 2020 पर उनकी कौन सी फिल्म रिलीज होगी? सलमान तो यह बात सोच ही रहे हैं, अफवाहों के अंधड़ चलाने वाले भी अपना काम बखूबी कर रहे हैं।
Visit our Website : http://hindi.webdunia.com/
Like us on Facebook : https://www.facebook.com/webduniahindi/
Follow us on Twitter : https://twitter.com/webduniahindi
Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/webduniahindi/