मौलाना ने रखा आजम की गिरफ्तारी पर इनाम, कहा- पकड़ने वाले को दूंगा 50 हजार रुपए

Views 5.5K

rampur/announced-a-reward-of-50-thousand-on-the-arrest-of-azam-khan


रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही है। आजम खान के विरोध में अब रामपुर के एक मौलाना उतर आए हैं। उन्होंने खुलेआम ऐलान किया है कि आजम खान का पता बताने वाले और पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25-25 हजार रुपए इनाम उनकी तरफ से दिया जाएगा। मौलान के ऐलान के बाद सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में काफी आक्रोश है।

रामपुर के मोहल्ला मदरसा कोहना निवासी मौलाना बाबू खान ने आजम खान पर 50 हज़ार का इनाम रखा है। बाबू खान की मानें तो आमज खान ने रमजान के महीने में हमारा जामिया सादिया मदरसा शहीद किया और 3 दिन बाद मुझे जेल में बंद कर दिया। वहीं जेल में भी हमें काफी प्रताड़ित किया जाता था। मैंने इसलिए उन पर इनाम रखा है क्योंकि आज तक देश के किसी भी सांसद पर इतने मुकदमे दर्ज नहीं हुए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS