Wife hide her Husband dead Body in bedroom after Murder in alwar
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी के फूलबाग पुलिस थाना इलाके के खिजुरिवास गांव में शनिवार सुबह युवक का अधजला शव मिला है। युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया है, मगर पुलिस की अब तक की जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शव की शिनाख्त खिजुरिवास निवासी कुलदीप यादव के रूप में हुई है।
दो दिन से तलाश रहा था पूरा परिवार
डीएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि कुलदीप यादव के पिता शमशेर यादव ने फूलबाग पुलिस थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई हुई थी, लेकिन शनिवार सुबह घर के पीछे मिले उसके अधजले शव ने सभी को हैरत में डाल दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी निशा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।