Watch video: girls beaten a man at bus stand, who misbehaved them
वेरावल। गुजरात में वेरावल सिटी के बस स्टैंड पर कुछ युवितयों ने युवक की धुनाई कर दी। उसे चप्पलों से पीटा गया। भीड़ के सामने ही उसका गिरेबान पकड़कर थप्पड़ मारे। युवतियों ने कहा कि वह पिछले कई रोज से उन्हें छेड़ रहा था। वह युवतियों से कहता था कि अपने को उसके हवाले करें। हालांकि, शनिवार को उन युवतियों का सब्र टूट गया। उन्होंने युवक को पकड़ लिया। उसके बाद दे—दना युवक की पिटाई की गई। दो युवितयां उसे चांटे मारती रहीं। जबकि, लोग वीडियो बनाते रहे। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।