India will look to seal the three-match Twenty20 International (T20I) series against South Africa with a win in Bengaluru. After the first match in Dharamsala was washed out without a single ball being bowled, Deepak Chahar and Virat Kohli helped India cruise to a comprehensive win over the Proteas in Mohali, giving them a 1-0 lead in the series. South Africa will be hoping to get their first win under Quinton De Kock's captaincy as they look to level the series but it will be tall task against an Indian team brimming with confidence.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका बीच 3 मैचों अंर्तराष्ट्रीय टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम का यह मैच बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा, अगर भारत यह मैच जीतता है तो यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया अपने घर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई भी टी20 अंर्तराष्ट्रीय सीरीज अपने नाम करेगी, धर्मशाला टी20 मैच बारिश की वजह से धुल गया था, वही मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था, हाल के दिनों में रिषभ पंत पर भी रन बनाने का अतिरिक्त दबाव है, पंत भी बेंगलुरु में प्रदर्शन करना चाहेंगे, वहीं साउथ अफ्रीका की कोशिश तीसरा टी20 मैच जीत कर सीरीज को बराबरी पर रोकने की होगी ।
#IndiavsSouthAfrica #3rdT20I #MatchPreview