In match number 103 of the ongoing season of the VIVO Pro Kabaddi League, hosts Jaipur Pink Panthers will take on formidable Bengal Warriors at the Sawai Mansingh Stadium in Jaipur, The Bengal Warriors who are currently placed way above inaugural champions Jaipur Pink Panthers, will head into the season 7 game as strong favourites against hosts Jaipur in their den.
प्रो कबड्डी लीग-2019 में 22 सितंबर को दूसरा मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाना है। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। अंकतालिका पर नजर डालें, तो बंगाल 17 में से 10 मैच जीतकर 63 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं जयपुर ने 17 में से 8 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 46 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है।जयपुर के दीपक निवास हुड्डा 114, जबकि बंगाल के मनिंदर सिंह 156 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं जयपुर की ओर से संदीप कुमार धुल 59 और बंगाल की तरफ से बलदेव सिंह 50 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
#ProKabaddiLeague2019 #JaipurPinkPanthers #BengalWarriors #MatchPreview