माेदी की तरह इमरान खान भी अमेरिका पहुंच चुके हैं। लेकिन यहां इमरान खान को एयरपोर्ट पर बेहद फीका स्वागत किया गया। पहले तो उन्हें डोर मैट जैसे रेड कार्पेट से काम चलाना पड़ा। उसके बाद उन्हें अमेरिकी सरकार से भी कोई लेने नहीं पहुंचा। वहीं, अमेरिकी धरती पर मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। उनके लिए बड़ा रेड कार्पेट बिछाया गया था। यूएस ट्रेड और इंटरनेशनल अफेयर के डायरेक्टर क्रिस्टोफर ओस्लॉन ने स्वागत किया। उनके साथ भारत में अमेरिका के राजदूत किनीथ जस्टर थे। अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्ष वर्धन श्रंृगला भी मौजूद रहे।