समुद्र की सतह से दो फीट ऊपर चलती है 'द बबल' बोट

DainikBhaskar 2019-09-23

Views 405

गैजेट डेस्क. फ्रांस स्टार्टअप कंपनी सीबबल्स् जल्द ही अपने वॉटर टैक्सी सर्विस शुरू करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक बोट द बबल का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया है। 5 सीटर केबिन वाली यह इलेक्ट्रिक बोट बिना कोई आवाज किए पानी की सतह पर चलती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि चलने के दौरान यह पानी की सतह से दो फीट तक ऊपर उठ जाती है। इसमें दो इलेक्ट्रिक प्रोपेलर की मदद से यह 33 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है। कंपनी का कहना है कि अलगे पांच सालो में इसे 50 शहरों में पहुंचाने की योजना है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS